पिटाई खाने के बाद भी पाकिस्तान की दुष्प्रचार कंपनी बंद नहीं हुई है. पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी अकाउंट्स द्वारा सोशल मीडिया पर तरह-तरह के फर्जी दावे किए जा रहे हैं. पीआईबी फैक्ट चेकर उनके सभी दावों को एक-एक कर खारिज कर रही है. वहीं, इस बार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ को संबोधित एक फेक लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस लेटर को PIB फैक्ट चेकर ने फेक बताया है.
PIB फैक्ट चेकर ने कहा है कि भारतीय सेना ने इस लेटर को जारी नहीं किया है. इस लेटर को पाकिस्तानी अकाउंट्स द्वारा गलत प्रचार के रूप में फैलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य गलत सूचना फैलाना है. असत्यापित जानकारी शेयर करने से बचें और सटीक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक सोर्स पर ही भरोसा करें. पत्र में पीएम मोदी के उद्धमपुर एयरबेस जाने की बात कही गई है. साथ ही इसमें कथित तौर पर 112 कर्मियों की हताहत की भी बात है. मगर PIB फैक्ट चेक ने फेक करार दिया है.
PIB ने पहले भी कई दावों को कर चुका है खारिज
दरअसल, यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पाकिस्तानी अकाउंट्स द्वारा इस तरह कई चीजें सोशल मीडिया पर वायरल की गई हैं. हाल ही एक इन्फोग्राफिक वायरल की गई थी, जिसमें भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में किसको कितना नुकसान हुआ, इसकी तुलना की गई थी. इसके साथ एलओसी पर आर्टिलरी का आदान-प्रदान हुआ, ये बात भी कही गई थी. मगर PIB फैक्ट चेक में सब फेक निकला.
वहीं, इससे कुछ दिन पहले सेना की मदद के लिए पैसा मांगा जा रहा था. वायरल मैसेज में दावा किया गया था कि सरकार ने सेना के आधुनिकीकरण और हथियारों की खरीद के लिए एक बैंक खाता खोला है. अगर इस अकाउंट में एक रुपया भी भेजा जाए तो भारत की सेना दुनिया की सबसे मजबूत और ताकतवर सेना बन जाएगी. मगर PIB फैक्ट चेक ने इसे फर्जी बताया था. पीआईबी ने कहा कि यह एक तरह से ठगने की साजिश है. इससे सेना का कोई वास्ता नहीं है.