Union minister Durga Das Uikey defended Vijay Shah controversial statement on Colonel Sofia Qureshi

केंद्रीय मंत्री दुर्गा दास उइके ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान का बचाव किया. विजय शाह ने हाल ही में देश की बहादुर महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर एक बयान दिया था, जिससे पूरे देश में आक्रोश है. मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. विजय शाह के खिलाफ कैविएट अर्जी दायर की गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि विजय शाह का कोई गलत इरादा नहीं था.

केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने कहा कि विजय शाह के विवादित बयान पर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा. लेकिन उनकी निजी राय है कि मंत्री विजय शाह की गलत मंशा नहीं थी. इससे पहले हाईकोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेत हुए मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. वहीं, अब दर्ज एफआईआर को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

‘FIR अदालत के विश्वास पर खरी नहीं उतरती’

हाईकोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एफआईआर में मंत्री विजय शाह के कथित अपराधों का कोई ठोस विवरण नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है मानो अपराध छिपाने का प्रयास किया गया हो. हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जज अनुराधा शुक्ला की डबल बेंच ने कहा कि एफआईआर इस तरह से तैयार की गई है कि यदि इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाए, तो यह रद्द की जा सकती है.

कोर्ट ने कहा कि यह एफआईआर अदालत के विश्वास पर खरी नहीं उतरती है. इसे तैयार करने में राज्य की ओर से छल किया गया है. कोर्ट ने FIR को अपर्याप्त और भ्रामक बताया है और उसे सुधारने के आदेश दिए हैं. साथ ही कहा कि वह जांच एजेंसी की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप नहीं करेगा, लेकिन यह सुनिश्चित करेगा कि जांच निष्पक्ष और बिना किसी दबाव के की जाए. इस मामले की अगली सुनवाई 16 जून 2025 को होगी.

विजय शाह के बचाव में उतरींमहिला मंत्री

वहीं, यह मामला अभी भी राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है. केंद्रीय मंत्री दुर्गा दास उइके के अलावा एमपी की मंत्री और बीजेपी विधायक प्रतिमा बागरी ने भी विजय शाह का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि विजय शाह का उद्देश्य किसी को अपमानित करने का नहीं था, उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. उनके बयान के मूल आशय को समझा जाए.

Leave a Comment