Ram Gopal Yadav Samajwadi Party comment on Wing Commander Vyomika Singh Chief Minister Yogi Adityanath

विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर समाजवादी पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव की टिप्पणी से बवाल मच गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सपा नेता के बयान को न केवल उनकी संकुचित सोच का प्रतीक बताया, बल्कि इसे भारतीय सेना के सम्मान और देश की अस्मिता के खिलाफ भी करार दिया.

मुख्यमंत्री ने पोस्ट में लिखा, सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है. भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है.

जनता इस ‘विकृत जातिवादी सोच’ का जवाब देगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह वही सोच है जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रभक्ति को भी बांटने का दुस्साहस करती है. उन्होंने चेतावनी दी कि जनता इस ‘विकृत जातिवादी सोच’ का जवाब देगी. बता दें कि रामगोपाल यादव का बयान विंग कमांडर व्योमिका सिंह को जाति के दायरे में लाने के लिए था, जिसे लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

रामगोपाल यादव ने क्या कहा?

यूपी में मुरादाबाद जिले के बिलारी विधानसभा क्षेत्र में रामगोपाल यादव ने कहा, इनके (बीजेपी) एक मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को गाली तक दी. हाई कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद व्योमिका सिंह को दिव्या सिंह बताते हुए रामगोपाल कहते हैं, दिव्या सिंह के बारे में इनको मालूम नहीं था कि वो कौन हैं. एयर ऑपरेशन के इंचार्ज अवधेश कुमार के बारे में भी इन्हें नहीं मालूम था, वरना उनको भी गाली देते.

Leave a Comment